राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने खरकौनी नैनी में संतो द्वारा पूजित अक्षत का किया वितरण

Spread the love

मनोज पांडेय 

प्रयागराज।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल के द्वारा श्री राम जन्मभूमि में पूज्य संतों द्वारा पूजित अक्षत, श्री राम जन्मभूमि का चित्र एवं ट्रस्ट का आमंत्रण पत्र माधवपुर खरकौनी बस्ती नैनी में घर घर सम्पर्क करके वितरित किया गया। अनिल ने संपर्क के दौरान हिंदू माता बहनों एवं बन्धुओं से निवेदन किया की समग्र हिंदू समाज के सहयोग एवं संघर्ष से आज यह शुभ अवसर संपूर्ण हिंदू समाज को प्राप्त हुआ है । हम सब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से आप सभी को इस अक्षत और आमंत्रण पत्र के माध्यम से 22 जनवरी 2024 को श्री राम लाल सहित तीनों विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात दर्शन के लिए आमंत्रित करने आए हैं ।

अनिल ने संपर्क के दौरान समाज के बंधुओं से निवेदन किया कि 22 जनवरी 2024 को अपने घर एवं नजदीक के मंदिर को अयोध्या पुरी जैसा सजाएं एवं दीपोत्सव मनाएं। हम सब परम सौभाग्यशाली हैं कि आज हम सबको यह शुभ अवसर देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, हमारे पूर्वज और उनकी पीढ़ियां यह इस शुभ अवसर को देखने का स्वप्न लिए समाप्त हो गई । इस संपर्क के दौरान विभाग प्रचारक आदित्य, सह विभाग प्रचारक प्रमोद, जिला प्रचारक अतुल, सह विभाग कार्यवाह आशीष मोहन, भाग संघ चालक नैनी भाग दशरथ, नैनी भाग कार्यवाह राजेश, सहभाग कार्यवाह नैनी रजनीकांत, अक्षत वितरण के लिए गठित नैनी जिले की समिति के संयोजक वीरेंद्र एवं नैनी जिला के नगर के रामराज नगर कार्यवाह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.