सोनभद्र/ एनटीपीसी विंध्याचल में लौह पुरुष एवं भारत के प्रथम गृहमंत्री स्व. सरदार बल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर परियोजना के लेकपार्क से राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कर्मचारियों, महिलाओं, बच्चों ने राष्ट्रीय एकता दौड़ में भाग लिया। राष्ट्रीय एकता दौड़ के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) वी. सुदर्शन बाबु, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एस बंद्योपाध्याय, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती अरुणा ज्योति ने झंडी दिखा कर सभी को दौड़ के लिए रवाना किया तथा वे स्वयं भी भारी उत्साह के साथ शामिल हुये।
रन फॉर यूनिटी के शुभारंभ में कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) वी. सुदर्शन बाबु द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया गया एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी गई। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों नें बारी-बारी से सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर श्रद्धांजली दी। श्रद्धांजली के बाद सभी उपस्थित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा एकता शपथ भी दिलाई गई । तदोपरांत मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के आयोजन एवं उसकी सफलता के लिए बधाई देते हुये कहा कि सरदार पटेल जी ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए बहुमूल्य योगदान दिया है। इसी के कारण हम सब आज भारत को एक विशाल देश के रूप में देख रहे हैं । उनकी स्मृति में इस प्रकार के कार्यक्रम निःसंदेह सराहनीय हैं। इस अवसर पर जिस उत्साह के साथ कर्मचारियों, बच्चों एवं महिलाओं ने जो स्प्रिट दिखाई है मै इसके लिए सभी को बधाई देता हूँ।
इस अवसर पर सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, अपर महाप्रबंधकगण, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण सहित एनटीपीसी विंध्याचल के कई वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी एवं उनके परिवार जन उपस्थित रहें ।