अहरौरा, मिर्जापुर / नगर पालिका क्षेत्र अहरौरा के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित नगर पालिका इंटर कालेज में लड़कियों ने फिर मारी बाजी ।विद्यालय में दसवी की कक्षा शुभांगी मोदनवाल पुत्री पारस मोदनवाल निवासी पटवा टोला अहरौरा ने 90. प्रतिशत अंकों से हाई स्कूल उत्तीर्ण हुई तों वही इंटर में नगर पालिका इंटर कालेज के नवदीप कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी नगर पालिका क्षेत्र के नान्हक शाह चौक बाजार ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय एव परिवार का नाम रोशन किया है।नगर पालिका इंटर कालेज के प्रिंसपल नंद लाल दिवाकर ने दोनों बच्चों को विद्यालय का नाम रोशन करने पर बधाई दी है।