राकेश सचान ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत बजट तथा उसके सापेक्ष किए गए खर्च की जानकारी ली
ससमय बजट का सदुपयोग किए जाने का दिया निर्देश, किसी भी दशा में बजट सरेंडर की स्थिति नहीं आनी चाहिए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रउद्योग मंत्री राकेश सचान ने आज यहां डालीबाग स्थित खादी भवन के सभागार में अपने अधीन विभागों के अधिकारियों के साथ विभागीय बजट की समीक्षा बैठक की। बैठक में राकेश सचान ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023–24 के लिए स्वीकृत बजट तथा उसके सापेक्ष किए गए खर्च की जानकारी ली और धीमी प्रगति वाली योजनाओं के संबंध में नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि ससमय बजट का सदुपयोग कर लिया जाए, किसी भी दशा में बजट सरेंडर की स्थिति नहीं आनी चाहिए।
श्री सचान ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023–24 के लिए स्वीकृत बजट तथा उसके सापेक्ष किए गए खर्च और आगामी वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए प्रस्तावित बजट की भी जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिया कि खादी के उत्पादों और उसकी बिक्री को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाय। मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी लगाकर इसके उत्पादों को लोकप्रिय बनाया जाय। जिससे इससे जुड़े लोगो को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि माटीकला टूल किट्स वितरण योजना को और अधिक सशक्त बनाये जाने हेतु आगामी आय-व्ययक प्रस्ताव में अधिक धनराशि की मांग कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने की कार्यवाही की जाये।
श्री सचान ने इस अवसर पर हथकरघा एवं वस्त्रउद्योग तथा रेशम विकास विभाग की समीक्षा करते हुए संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि रेशम के उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा बढावा दिया जाए जिससे रेशम किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। उत्तर प्रदेश को टेक्सटाइल उद्योग का हब बनाने के लिए इस दिशा में तेज़ी से कार्य किया जाय, जिससे लाखों युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा। बैठक में प्रमुख सचिव रेशम विकास विभाग आर रमेश कुमार, सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रउद्योग विभाग प्रांजल यादव, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग राजेश कुमार, विशेष सचिव एवं निदेशक रेशम विकास विभाग सुनील कुमार वर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अरुण प्रकाश, विशेष सचिव सुनील पांडे, शेषमणि पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।