बालक वर्ग में यू. पी. कॉलेज तथा सनबीम वरुणा फाइनल में
वाराणसी । सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2024 के अंतर्गत बास्केटबॉल प्रतियोगिता आज दिनांक 28 11.2024 को सनबीम वरुणा में प्रारंभ हुई। आज प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता में 14 से 18 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के मैच हुए। आज की प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कुल 21 टीमें तथा बालिका वर्ग में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन *श्री विद्यासागर राय भाजपा महानगर अध्यक्ष* द्वारा किया गया।
भाजपा महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश,भाजपा महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, संयोजक शहर उत्तरी विधानसभा अरविंद सिंह आदि मौजूद थे। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया गया। आयोजन सचिव विभोर भृगुवंशी द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। सनबीम वरुणा की शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष मनीषा रानी सिंह द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वैभव सिंह ने किया।
इस अवसर पर अजय गुप्ता सहायक उद्योग आयुक्त,नागेंद्र चौरसिया बास्केटबॉल प्रशिक्षक, दिनेश यादव पूर्व पार्षद, संदीप रघुवंशी पार्षद, शेषनाथ यादव, कार्तिक राम, संतोष सिंह, मुकेश पाण्डेय, विवेक श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
आज के मैचों में बालिका वर्ग में रानी मुरार विजेता, संत अतुलानंद रेजिडेंशियल अकेडमी उपविजेता रही। तीसरे स्थान पर सनबीम वरुणा रही। बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच सनबीम वरुणा तथा संत अतुलानंद रेजिडेंशियल अकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें सनबीम वरुणा 52/29 के स्कोर से विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल मैच उदय प्रताप इंटर कॉलेज तथा बी.एल.डब्लू. अकादमी (बी) के मध्य खेला गया जिसमें यू .पी. कॉलेज 57/37 से विजयी रही। फाइनल मैच सनबीम वरुणा तथा यू .पी. कॉलेज के मध्य 30 नवंबर को खेला जाएगा।