माध्यमिक शिक्षा परिषद के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में 40,000 से अधिक नियुक्तियां हुई- मुख्यमंत्री

Spread the love

उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 1395 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

मुख्यमंत्री ने नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

भ्रष्टाचारमुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया राज्य सरकार का संकल्प, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 123 सहायक अध्यापकों तथा 1,272 प्रवक्ताओं का ऑनलाइन पदस्थापन हुआ: माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत साढ़े पांच वर्ष में प्रदेश सरकार ने चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने का कार्य किया है। हर सरकार का दायित्व है कि वह चयन प्रक्रिया को ईमानदारी से आगे बढ़ाये, जिससे सुयोग्यतम व पात्र अभ्यर्थियों को मौका मिल सके। प्रदेश सरकार द्वारा विगत साढे़ पांच वर्षाें में मिशन रोजगार के तहत चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। इसका परिणाम है कि विगत साढे़ पांच वर्षाें में 05 लाख से अधिक नौजवानों को प्रदेश में सरकारी नौकरी प्राप्त हुई है। आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड सहित अन्य सभी बोर्डों द्वारा की गयी निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया में कोई भाई-भतीजावाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं कर सकता।
मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 1395 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 11 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों से संवाद भी किया। संवाद के दौरान प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती चयन प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को इस चयन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आज प्रदेश का प्रतिभाशाली युवक अपने राज्य में योग्यता के अनुसार निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित होकर अपनी सेवाएं देेने के लिए तत्पर दिखाई दे रहा है। उन्हांेने विश्वास व्यक्त किया कि नवचयनित अभ्यर्थी पूरी तत्परता, ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। साथ ही, अपने शिक्षण संस्थाओं की टीम के साथ मिलकर एक आदर्श संस्था के रूप में स्थापित करने में योगदान देंगे।
मुख्यमंत्री ने नवचयनित शिक्षकों से कहा कि सरकारी नौकरी प्राप्त करने के बाद उन्हें लापरवाह नहीं होना चाहिए, बल्कि एक नेशनल कैरेक्टर बनाने की आवश्यकता है। जैसे आप अपने परिवार के प्रति जवाबदेह बनते हैं, वैसे ही अपने कॉलेज, क्लास एवं बच्चों के प्रति भी जवाबदेह बनें। अभिभावक बड़ी आशा एवं विश्वास के साथ शिक्षण संस्थाओं में अपने बच्चों को भेजते हैं। किसी भी कारणवश शिक्षण संस्थाओं में शिक्षणकार्य की रुकावट, शासन, समाज, अभिभावकों, विद्यार्थियों के विश्वास के साथ धोखा होता है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रयास करें। विद्यालय शिक्षकों की जीविका का साधन है। विद्यालय की स्वच्छता की जिम्मेदारी शिक्षकों पर है। शिक्षकों को विद्यालय एवं उसके आस-पास स्वच्छता बनाये रखनी होगी। विद्यालय के प्रति प्रत्येक शिक्षक का वही भाव होना चाहिए, जो उसका अपने घर, देवालय एवं धर्मस्थलों के प्रति होता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम व्यावहारिक जीवन में जो करते हैं, वह व्यक्ति की पहचान का आधार बन जाता है। शिक्षक का कार्य डिग्री लेकर नौकरी प्राप्त करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका क्षेत्र विस्तृत है। आपने जीवन में जिस क्षेत्र का चयन किया है, वह जितना आसान दिखता है, उतना ही चुनौतीपूर्ण है। आसान इसलिए कि प्रत्येक व्यक्ति शिक्षक के रूप में आपके प्रति सम्मान का भाव रखेगा। चुनौतीपूर्ण इसलिए कि आपको अब साबित करना है कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल हो। साथ ही, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शैक्षिक गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए अपने आपको अपडेट करना होगा। देश व दुनिया में चल रही गतिविधियों को जोड़कर अपडेट रहना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू की है। यह शिक्षा जगत के माध्यम से देश को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। प्रत्येक शिक्षक को अपने आपको इससे जोड़ना होगा। इसमें बताये गये कर्तव्यों के अनुरूप अपने आपको ढालना होगा। भारत दुनिया में शिक्षा के एक बड़े केन्द्र के रूप में प्रतिष्ठित होने की सम्भावना रखता है। इन सम्भावनाओं के लिए सभी शिक्षकों एवं शिक्षण संस्थाओं को स्थानीय आवश्यकताओं, इण्डस्ट्री को ध्यान में रखते हुए तैयार होना होगा, जिससे शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात छात्र को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत साढे़ पांच वर्षाें में बेसिक शिक्षा परिषद में 01 लाख 26 हजार से अधिक शिक्षकों की निष्पक्ष भर्ती हुई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में 40,000 से अधिक नियुक्तियां हुई हैं। उच्च शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग में भी निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से भर्ती की गयी है। उन्होंने कहा कि जैसे प्रदेश में नियुक्ति प्रक्रिया में ईमानदारी एवं निष्पक्षता की गई है, वैसे ही ईमानदारी और निष्पक्षता को जीवन एवं अपनी कार्य पद्धति का हिस्सा बनाएं।
मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले 11 नवचयनित अभ्यर्थियों में प्रवक्ता पद के श्री अनुपम, सुश्री कृति चौरसिया, सुश्री मोहिनी सिंह, श्री विजेन्द्र सिंह, श्री शिवम सिंह, श्री प्रांजल ओझा, श्री अनुराग गौड़, सुश्री श्रद्धा सिंह एवं सहायक अध्यापक पद के श्री प्रमोद कुमार मौर्य, सुश्री नीलम कुमारी तथा श्री मोहम्मद आसिफ खान शामिल थे।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारमुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया राज्य सरकार का संकल्प है। आज का दिन माध्यमिक शिक्षा के लिए गौरवशाली क्षण है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 123 सहायक अध्यापकों तथा 1,272 प्रवक्ताओं का ऑनलाइन पदस्थापन हुआ है। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुधीर महादेव बोबडे ने मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शंख की ध्वनि, संस्कृत श्लोकवाचन के साथ किया गया। माँ सरस्वती की वन्दना भी प्रस्तुत की गयी।
इस अवसर पर महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनन्द सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा नवचयनित अभ्यर्थीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.