पंडित लोकपति त्रिपाठी स्मृति स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट का दूसरा और अन्तिम दिन .
*मोहम्मद आरिफ , मोहम्मद ताबिस, अब्दुल रहमान और मेहताब आलम को पुरुष वर्ग और मन्तसा इकबाल, अंजली केशरी, कामना और रितम्भरा को महिला वर्ग में आल इन्डिया फेडरेशन कप का टिकट. *
वाराणसी । पुरुष वर्ग के और महिला वर्ग की नयी यू0पी0 स्टेट सीनियर कैरम टूर्नामेंट की नम्बर वन । फाइनल में मोहम्मद आरिफ लखनऊ ने प्रयागराज के मोहम्मद ताबिस को दो सीधे सेटों में 21=15,25=5 से हराकर जहां पुरुष वर्ग के बिजेता.बने तो वहीं महिला वर्ग में इन्टरनेशनल खिलाड़ी मन्तसा ईकबाल ने अंजली केशरी को 25=14,521,25=10 से हराकर महिला वर्ग की चैंपियन बनीं । फाइनल से पूर्व खेले गये पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मैचों में मोहम्मद ताबिश प्रयागराज ने महताब आलम मऊ को 23=9,22=15 से और मोहम्मद आरिफ लखनऊ ने विश्व नम्बर दो अब्दुल रहमान प्रयागराज को 20=11,15=25,24=2 से पराजित कर जहां फाइनल में शानदार प्रवेश कियानतो.वहीं महिला वर्ग में इन्टरनेशनल खिलाड़ी मन्तसा इकबाल ने रितम्भरा को 25=5,25=6 से, और अंजली केशरी ने कामना गुप्ता को 8=25,13=11,25 19 हराकर फाइनल में शानदार प्रवेश किया ।
इससे पूर्व खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में लखनऊ के मोहम्मद आरिफ ने वाराणसी के कृष्ण दयाल यादव को 25=5,25=8 से , अब्दुल रहमान प्रयागराज ने शिवदयाल यादव वाराणसी को 25=23,25=04 से , मोहम्मद ताबिस प्रयागराज ने अरशदुल्लाह मुरादाबाद को 21=20,18=14 से , मेहताब आलम मऊ ने मोहम्मदशाहिद प्रयागराज को12=25,24=14,25=8 से पराजित करके सेमीफाइनल में शानदार प्रवेश किया ।
महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैचों में शीर्षस्थ मन्तसा इकबाल ने हरियाली सिंह को 25=0,25=2 से ,अंजली केशरी ने दीपाली यादव को 25=0,25=8 से, कामना गुप्ता ने रिषिता केशरी को 25=12,25=16 से , रितम्भरा ने आर्या यादव को 25=0,25=4 से से पराजित कर सेमीफाइनल में जगंह सुरक्षित करने में सफल रहीं।
इससे पूर्व देर रात खेले गये पुरुष वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मैचों के में मोहम्मद आरिफ लखनऊ ने अली अब्बास अमरोहा को, कृष्ण दयाल यादव वाराणसी ने मनोज कश्यप झांसी को, अब्दुल रहमान प्रयागराज ने रिजवान चमन कानपुर को, शिवदयाल यादव वाराणसी नें दिनेश चंद्र झांसी को, अरशद उल्लाह मुरादाबाद ने मोहम्मद आमिर उन्नाव को, मोहम्मद ताबिश प्रयागराज ने, उमर तनवीर कानपुर को , महताब आलम मऊ ने शोएब सैफी अमरोहा को, मोहम्मद शाहिद प्रयागराज ने मोहम्मद तनवीर लखनऊ को हरा करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल हुए थे।
फाइनल मैच की समाप्ति के बाद जीवनदीप शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट तथा इंटरनेशनल कैरम फेडरेशन की नीति समिति के संयोजक डाक्टर अशोक कुमार सिंह ने से लेकर के 8 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मोमेंटो प्रदान किया , जब की उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव श्री जहीर अहमद ने उत्तर प्रदेश की कैरम गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सहायक आयोजन सचिव अश्विनी चक्रवाल ने किया ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अम्पायर सब कमेटी के चेयरमैन एन0के0जायसवाल सहित प्रमुख खिलाड़ी और अंपायर
श्री प्रसाद, सुमन गिनोडिया, झुनझुन गुप्ता, कमाल फैजी, शकील अहमद, अनवर कमाल, व्योम प्रकाश मानव, मोहम्मद अजमल, कामना गुप्ता, सोनम गुप्ता , गौरव गुप्ता, कलिमुर्हमान, विनोद कुमार यादव , नूरैन खान ,हरियाली सिंह, मोहम्मद शाहिद, अंजली गुप्ता, हर्षित केशरी, प्रियान्शू यादव, कुणाल गोस्वामी, अंशिका सिंह, आंचल यादव,शिवदयाल, वैशाली वर्मा,आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।