मिर्ज़ापुर समाचार: पोखरे में नहाते वक़्त डूबने से किशोर की मौत

Spread the love

मिर्जापुर। देहात कोतवाल क्षेत्र के सिरसी गहरवार गांव के एक पोखरे में मंगलवार को दोपहर में दोस्तों के साथ स्नान कर रहा एक किशोर गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, परन्तु वे असफल हो गए। तत्पश्चात वहां से सभी भाग गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणाें की मदद से पुलिस ने किशोर को पोखरे से बाहर निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

देवखरा निवासी अरुण बिंद (15) पुत्र अजय बिंद मंगलवार को दोपहर में अपने साथियों के साथ पास के सिरसी गहरवार गांव में बने सरकारी पोखरे में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, परंतु वे सभी असफल हो गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उसी बीच साथ गए उसके साथी फरार हो गए। ग्रामीण पुलिस को सूचना देकर किशोर को बचाने में जुट गए। पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से किशोर को पोखरे से बाहर निकलवाया। बाहर निकालने के बाद उसे मंडलीय अस्पताल लेकर गए। जहां डाॅक्टर ने उसे  मृत घोषित कर दिया। देहात कोतवाल राणा प्रताप यादव ने बताया कि पोखरे में स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.