मिर्जापुर। रोडवेज डिपो मिर्जापुर को 2 नई बसें मिली हैं। एक और बस अभी आने वाली है। नई बसें मिलने के बाद 3 मार्गों पर नई बस सेवा शुरू की गई है। अब मिर्जापुर से होकर गोरखपुर, बीजपुर और दुद्धी जाने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। रोडवेज मिर्जापुर से इन तीनों मार्गों पर बस सेवा शुरू कर दी गई है।
मिर्जापुर डिपो में परिवहन निगम की 53 और 20 अनुबंधित बस हैं। मिर्जापुर डिपो से प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर, लखनऊ, अयोध्या, दिल्ली, कानपुर आदि मार्गों पर बसों का संचालन हो रहा है। गोरखपुर आदि मार्गों पर बसों का संचालन नहीं हो रहा था।
ARM कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि 2 नई बसें मिली हैं। एक बस अभी और मिलने वाली है। इस सप्ताह 3 नए मार्गों पर बस सेवा शुरू की गई है। नई बस को गोरखपुर मार्ग पर लगाया गया है, जो सुबह 6 बजे मिर्जापुर से गोरखपुर के लिए जाएगी। अपराह्न ढाई बजे गोरखपुर पहुंचेगी। बस गोरखपुर से अपराह्न 3 बजे मिर्जापुर के लिए चलेगी और रात 11 बजे मिर्जापुर पहुंचेगी।
दूसरी नई बस बीजपुर के लिए चलेगी। मिर्जापुर से सुबह 7 बजे बीजपुर के लिए बस जाएगी और दोपहर 2 बजे बीजपुर पहुंचेगी। वहां से बस प्रयागराज चली जाएगी। प्रयागराज से होते हुए रात 2 बजे मिर्जापुर आएगी।
पुरानी बस से दुद्धी के लिए सेवा शुरू हुई है। मिर्जापुर से सुबह 9 बजे दुद्धी के लिए बस चलेगी, जो दोपहर 2 बजे पहुंचेगी। दुद्धी से अपराह्न 3 बजे बस मिर्जापुर के लिए चलेगी और मिर्जापुर रात 8 बजे पहुंचेगी। नई बस आने पर दुद्धी मार्ग पर लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मिर्जापुर डिपो से मध्य प्रदेश के सीधी के लिए भी मिर्जापुर डिपो से बस जाती है, जो वाराणसी से दोपहर साढ़े 12 बजे चलती है और मिर्जापुर अपराह्न साढ़े तीन बजे पहुंच कर सीधी के लिए रवाना होती है।