महाकुंभ 2025 का आमंत्रण देने त्रिपुरा जाएंगे मंत्री आशीष पटेल और कपिल देव अग्रवाल 

Spread the love

लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल और व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल आगामी 22-23 दिसंबर को त्रिपुरा का दौरा करेंगे। इस विशेष दौरे का उद्देश्य प्रयागराज महाकुंभ 2025 के महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करना और त्रिपुरा के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने का निमंत्रण देना है।

कार्यक्रम के तहत दोनों मंत्री 22 दिसंबर 2024 को अपराह्न में त्रिपुरा के अगरतला स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे। वहां वे त्रिपुरा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे प्रयागराज महाकुंभ 2025 के महत्व पर चर्चा करते हुए उन्हें औपचारिक रूप से इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेने का निमंत्रण सौंपेंगे।

23 दिसंबर 2024 को महाकुंभ 2025 के प्रचार-प्रसार के तहत अगरतला में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इस रोड शो के माध्यम से स्थानीय जनता को महाकुंभ की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता से परिचित कराया जाएगा। साथ ही, उन्हें महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

प्रयागराज महाकुंभ भारतीय सभ्यता और संस्कृति का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। इस महोत्सव में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। उत्तर प्रदेश सरकार इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। महाकुंभ 2025 का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति और एकता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करना भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.