एनटीपीसी दर्लीपाली में चिकित्सा जागरूकता वार्ता का आयोजन

Spread the love

सुंदरगढ़/ एनटीपीसी दर्लीपाली में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 21 अगस्त 2024 को एक चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निरमय अस्पताल दर्लीपाली द्वारा उत्कल अस्पताल, भुनेश्वर के सहयोग से आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत एचएन चक्रवर्ती, एचओपी (दर्लीपाली) और डॉ. अप्रिजिता मिश्रा, सीएमओ (निरमय अस्पताल) द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर डॉ. चिन्मय कुमार पानी, वरिष्ठ सलाहकार मेडिकल पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी, डॉ. सलिल कुमार परिदा, वरिष्ठ सलाहकार सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, और डॉ. संजय कुमार मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार रेडिएशन ऑन्कोलॉजी जैसे विशेषज्ञ वक्ताओं ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

डॉ. चिन्मय कुमार पानी ने ‘फेफड़ों के कैंसर: प्रारंभिक पहचान और रोकथाम’ पर और डॉ. सलिल कुमार परिदा ने ‘स्वस्थ जठरांत्र संबंधी मार्ग’ पर अपने विचार प्रस्तुत किए। दोनों व्याख्यान बेहद जानकारीपूर्ण रहे और उपस्थित प्रतिभागियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। 

इस कार्यक्रम में हरे राम सिंह, जीएम (ओ एंड एम), मानव संसाधन प्रमुख, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. आर के मिश्रा, डीसी सीआईएसएफ, सभी विभागाध्यक्ष, सीएचसी सरगीपाली और पीएचसी दर्लिपाली के डॉक्टर, वेलनेस कमेटी के सदस्य, एनटीपीसी और सीआईएसएफ के कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम ने स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.