आसनसोल।ईसीएल की वित्तीय स्थिति में टर्न अराउंड कर वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में लाभ अर्जित किया है। काम में तेजी लाने और संचालन में समग्र सुधार सुनिश्चित करने के लिए एसएपी-ईआरपी को सफलतापूर्वक लागू किया है । भारत सरकार के कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 24 नवंबर 2022 को ईसीएल की झांझरा भूमिगत खदान का दौरा किया। कोयला मंत्री ने पहली बार झांझरा में अंडर ग्राउंड कोयला खदान का दौरा किया। उक्त दौरे के दौरान सोनपुर बाजारी क्षेत्र में 12 एमटीवाई क्षमता के सीएचपी/एसआईएलओ का उद्घाटन किया । हुरा-सी ओसीपी, राजमहल क्षेत्र (3एमटीवाई) के लिए एमडीओ (माइन डेवलपर और ऑपरेटर) अनुबंध दिया गया ।
ईसीएल ने अपनी निम्नलिखित बंद हो चुकी भूमिगत खानों को फिर से खोलने के लिए हाथ मिलाया । गोपीनाथपुर भूमिगत खदान -0.76 एमटीवाई । मधुजोर भूमिगत खदान -2.0 एमटीवाई चिनाकुरी भूमिगत खदान -1.0 एमटीवाई
सलानपुर क्षेत्र में विस्फोट मुक्त ओबी हटाने का काम शुरू हुआ।ईसीएल में सात नई डिजिटल डिस्पेंसरियों की शुरूआत की गई। ईसीएल में दूसरी हाईवॉल खनन परियोजना कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में शुरू हुई।ओबी टू सैंड प्लांट काजोरा क्षेत्र में शुरू हुआ।ईसीएल की एक कॉफी टेबल बुक जारी की गई । समाज के लिए ईसीएल :एसएचजी समूह द्वारा कम लागत वाले सैनिटरी पैड का उत्पादन । दूरदराज के गांवों के लिए मोबाइल स्वास्थ्य इकाई सेवाएं । राजमहल के पास गोड्डा में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र। कौशल विकास के माध्यम से महिला सशक्तिकरण।