सोनभद्र। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत होने वाली परीक्षाओं के लिए मॉडल प्रश्नपत्र जारी कर दिया है। कुल सचिव/परीक्षा नियंत्रक ने 2 मार्च को जारी आदेश में बताया कि वर्ष 2021 – 22 हेतु प्रश्नपत्र का मॉडल जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार नई शिक्षा नीति के अनुसार पेपर डेढ़ घंटे की होगी।प्रश्नपत्र का पूर्णाक 75 नम्बर की रखी गई हैं। प्रश्नपत्र तीन खण्डों में विभाजित रहेगी।जिसमें खण्ड ए अति लघु उत्तरीय प्रश्नों में 5 प्रश्न दो -दो नम्बर के होंगे। जबकि खण्ड बी लघु उत्तरीय प्रश्नपत्रों में 5 प्रश्न पांच – पांच नम्बर के होंगे। तथा खण्ड सी दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या दो निर्धारित की गई हैं जिसमें 20 – 20 नम्बर के प्रश्न होंगे।
भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि वर्ष 2021 -22 के लिए नई शिक्षा नीति के तहत होने वाली परीक्षाओं के लिए मॉडल जारी कर दिया गया है। प्रश्नपत्र 75 अंक के होंगे जिसमें तीन खण्ड होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने विषय विभागाध्यक्ष से मिलकर प्रश्नपत्र का प्रारूप अवश्य देख लें।