बीसीसीएल में विशेष अभियान 4.0 का शुभारंभ

Spread the love

धनबाद,/ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर बीसीसीएल में Special campaign 4.0 की शुरुआत की गयी है। कंपनी के सीएमडी श्री समीरन दत्ता द्वारा 02 अक्तूबर से 31 अक्तूबर 2024 तक चलने वाले इस ‘विशेष अभियान 4.0’ का औपचारिक शुभारंभ किया।  विशेष अभियान 4.0 के तहत निम्नविखित गतिविधियां की जाएंगी – रिकॉर्ड प्रबंधन : फाइलों की समीक्षा, रिकॉर्डिंग और निर्धारित प्रक्रिया के तहत अनावश्यक फाइलों को बंद करना। चिन्हित स्थलों की साफ-सफाई। कार्यालय स्थान प्रबंधन एवं सौंदर्याकरण।कबाड़ / स्क्रैप और अनावश्यक वस्तुओं का निपटान।विभिन्‍न माध्यमों से प्राप्त लंबित शिकायतों का निपटान।कार्यालय एवं आवासीय भवनों के ऊपर रूफ-टॉप सोलर पैनलों की स्थापना।खनन क्षेत्रों में इको-ट्यूरिज्म स्थलों का विकास। 

इस दौरान 14 सितंबर से 01 अक्तूबर 2024 तक कंपनी चले 15 दिन तक चले स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन कार्यक्रम भी किया गया। स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान (स्वच्छता पखवाड़ा) के समापन पर निदेशक कार्मिक श्री मुरलीकृष्ण रमैय्या के साथ बीसीसीएल प्रशासनिक भवन के पास गहन सफाई अभियान सफाई अभियान भी चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.