कृति महिला मंडल ने शासकीय विद्यालय पिपरखड को दिये पंखे

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कृति महिला मंडल ने अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह  के मार्गदर्शन में “एक कदम” मुहीम के अंतर्गत गर्मी से राहत के लिए शासकीय विद्यालय पिपरखड को 10 पंखे दिये हैं। स्कूल के छात्रों को गर्मी से बचाव हेतु यह करती महला मण्डल द्वारा नेक कदम उठाया गया है।  कृति महिला मंडल की इस पहल से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी और पठन पाठन में बेहतर मन लगा पाएंगे। 

इस पुनीतकार्य में कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह के साथ उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण एवं श्रीमती शोभा मलिक व  महिला मंडल की अन्य सदस्याएँ भी सहभागी रही । गौरतलब है कि कृति महिला मंडल के सौजन्य से पूर्व में भी शिक्षा व कौशल विकास के लिए अनेक कार्य किए गए हैं । इसके साथ ही महिला मण्डल सिंगरौली परिक्षेत्र में  स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास के क्षेत्र विभिन्न कार्य करती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.