उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने विजेता व उप विजेता टीम के
खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
रायपुर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा जिले के ग्राम पंचायत केरलापाल में आयोजित केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रिंस क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय लक्ष्मण राम यादव स्मृति केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में उद्योग मंत्री कवासी लखमा और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में खेल के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। वर्तमान में राज्य के प्रत्येक जिले में खेल के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है, जिसका परिणाम है कि बस्तर संभाग भी खेल के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए प्रिंस क्लब के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एस.के वारियर्स और केरलापाल स्टार के मध्य खेला गया। जिसमें एस.के वारियर्स ने 15 रनों से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। मंत्री श्री लखमा और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मंत्री श्री लखमा ने 50 हजार रूपये विजेता टीम को प्रदान किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण, युवा खिलाड़ी एवं क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे।