जानिए कौन महिला प्रधान 700 गरीबों को देने जा रही है पीएम आवास 

Spread the love

बाघी गांव के पंचायत भवन में  नोडल अफसर के साथ नीलम ओहरी ने किया खुली बैठक 

 नौगढ़ / चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में शासन के निर्देश पर पंचायत सचिवालय बाघी पर बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभार्थियों के चयन के लिए बैठक की गई। जिसमें सैकड़ो लाभार्थियों का चयन किया गया। खुली बैठक में नाम पुकारे जाने से लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी।

आपको बता दें कि पंचायत भवन पर खुली बैठक नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद की देखरेख में  ग्राम प्रधान नीलम ओहरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 700 लाभार्थियों की सूची को पढ़ा गया। जिसमे दर्जनों लोगों को अपात्र बताया गया। अन्य लोगों के नाम पर संतोष व्यक्त किया। पंचायत मित्र जागेश्वर प्रसाद ने लाभार्थियों का नाम एक-एक करके ग्रामीणों के समक्ष सुनाया जिसमें कई नाम पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई तो उन्हें अपात्रता की सूची में डाल दिया गया। पंचायत सचिव अश्वनी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक हो चुकी है। सभी पात्रों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। बाद में कोई आपत्ति नहीं ली जाएगी। सूची को जिले पर प्रेषित करने के बाद नोडल अधिकारी लाभार्थियों का दोबारा सत्यापन करेंगे। इस मौके पर पंचायत सहायक अंजलि केशरी, प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, सुनील यादव, पंकज मद्धेशिया, दिनेश कुमार, जालिमुन निशा ,आरती, कमलावती सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.