जानें कैसे हुई मुख्तार अंसारी की मौत, विसरा रिपोर्ट में दावा

Spread the love

बाहुबली मुख्तार अंसारी की जेल में ही बीते दिनों मौत हो गई थी। अंसारी की मौत के बाद से ही लगातार कई खबरें चर्चा में देखने को मिल रही है। मौत के बाद मुख्तार अंसारी की विसरा जांच भी की गई थी, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार मुख़्तार अंसारी को कैट जहर दिए जाने के कारण मौत नहीं हुई है। विसरा जाँच में कोई जहर नहीं पाया गया है। न्यायिक टीम को विसरा रिपोर्ट सौंप दी गई है।

अब रिपोर्ट बना कर जांच टीम उच्च अफसरों को देगी। गौरतलब है की मुख़्तार अंसारी के परिजनों ने आरोप लगाया था कि जेल में उसे जहर दिया गया था। इस आरोप के पश्चात ही प्रशासनिक और न्यायिक जांच शुरू की गई थी।

पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हुआ था खुलासा

इससे पहले मुख्तार अंसारी की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट भी सामने आई थी, जिसमें उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था। हालांकि जहर दिए जाने के आरोप के कारण विसरा को लखनऊ जांच के लिए भेज दिया गया था। 

मार्च में हुई थी अंसारी की मौत

बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को तबीयत खराब हो गई थी। इसके पश्चात उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया था जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि हार्ट अटैक के कारण मुख़्तार अंसारी की मौत हुई थी। इसके बाद 29 मार्च को मुख्तार अंसारी का शव उसके पैतृक गांव गाजीपुर ले जाया गया था जहां 30 मार्च की सुबह कब्रिस्तान में सुबह उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया  गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.