चन्दौली । नगरपालिका इण्टर कालेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार पाण्डेय के प्रमुख संयोजन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं वन्देमातरम् सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें देश विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कवियों द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने -आव हे वीणा वाली,आव सिंह वाहिनी आसरा क लेले बानी थाली हे मईया मोरी वीणवा बजाय द, स्वर के सजाय द, स्वागतम- स्वागतम, स्वागतम् हम सुनाएं, बड़ी शुभ घड़ी है, अतिथि आप सब हैं आये,नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता का संवाद -कश्मीर से कन्याकुमारी तक तक हम-सब भारतवासी एक हैं, किसी ने काटने -छाटने की कोशिश किया तो उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
डॉ.सुरेश अकेला ने इस गुलशन को जो हैं सीचे, अपना लहू बहाकर,फायर बनारसी ने कमाल है कमाल है, जीवन बेहाल है, रोहित पाण्डेय ने जब भी गर्व करना होता है खुद यार, मुझको अपना देश दिखाई देता है, मुनक्का मौर्या ने जागा देशवा क असली जुझारू प्रहरी, अंजू चौहान ने जनिया जामुन जईसन करिया, हसके जान बधईलू,शायर ज़माल बनारसी ने हमको हिंदोस्तान सजाना है, राजधानी को चमन बनाना है, आयोजन अध्यक्ष चिंतित बनारसी ने -फलक पर जब कभी दिखाई दे इंद्रधनुष सतरंगा, गौर से देखो उसमें दिखाई देगा अपना तिरंगा सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से रचनाकारों का सम्मान शिक्षाविद् एन.एम.मिश्रा, फिरोज खान,एन.एम.सिंह, योगेश, विश्वकर्मा समाज के घनश्याम विश्वकर्मा, अनिता मौर्या ने किया। आयोजन के अन्त में धन्यवाद आभार एन.एम. मिश्रा – प्रख्यात शिक्षाविद् ने किया।