हरियाणा के जींद जिले में एक कार के अनियंत्रित हो जाने के कारणवश कार तालाब में गिर पड़ा। जिसमें एक पत्रकार की मौत हो गई। पुलिस द्वारा रविवार को यह जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया मृतक की पहचान रधाना गांव निवासी 31 वर्षीय अजय पवार के तौर पर की गई है। जो निजी टीवी चैनल में पत्रकार के पदपर कार्यरत था।
पुलिस के अनुसार, पवार शनिवार रात को काम निपटा कर अपनी कार से रधाना गांव की ओर लौट रहे थे उसी दौरान गांव के निकट कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा। पुलिस ने बताया कि आसपास मौजूद लोग पवार को नागरिक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों को सौंप दिया।