संयुक्त कृषि निदेशक विन्ध्याचल मण्डल ने विभिन्न बीज भंडार केद्रों का किया औचक निरीक्षण

Spread the love

*किसानों से संवाद कर उर्वरक की उपलब्धता व दाम की ली जानकारी*

भदोही / विन्ध्याचल मण्डलायुक्त के निर्देश के क्रम में अशोक उपाध्याय, संयुक्त कृषि निदेशक विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर द्वारा जनपद भदोही का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान एग्रीजंक्शन सेवा केन्द्र मुख्यालय रोड लखनो, का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 1.5 एमटी एन०पी०के०, 0.05 एमटी एम०ओ०पी० एवं 0.135 एमटी यूरिया पायी गयी, परन्तु इनका रख-रखाव मानक के अनुरूप न होने के कारण भौतिक रूप से पॉस मशीन से मिलान सम्भव नहीं हो सका।

इसी प्रकार मौर्या बीज भण्डार, ज्ञानपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर बिक्रेता द्वारा लाईसेंस एवं कैशमेमों नहीं दिखाने के कारण रसायन की बिकी प्रतिबंधित कर दिया गया। संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा जिला कृषि अधिकारी/जिला कृषि रक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त दोनों दुकानों की जाँच कर जॉच रिपोर्ट 03 दिन के अन्दर प्रेषित करना सुनिश्चित करें। मौर्या बीज भण्डार इन्दिरा मिल का निरीक्षण किया गया। बिक्रेता के पास वर्तमान में कोई रसायन उपलब्ध नहीं है। न्यू मौर्या बीज भण्डार मुख्यालय रोड ज्ञानपुर, का निरीक्षण किया गया। मौके पर निर्देशित किया गया कि स्टॉक रजिस्टर एवं अन्य अभिलेख अद्यतन रखें।

संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा मौके पर उपस्थित कृषक शिवजगी देवाईतपुर, कल्लन शुक्ला, दिवाकर शुक्ला लखनों,  रमाशंकर गहलैया,  गुलाबधर सरपतहाँ एवं सुरेश कुमार यादव चककलूती से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि उर्वरक सही दाम पर मिल रहा है। संयुक्त कृषि निदेशक के औचक निरीक्षण से जनपद के उर्वरक, बीज एवं रसायन बिक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन किसान कल्याण केन्द्र घरांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप कृषि निदेशक डॉ अश्वनी सिंह को निर्देशित किया गया कि अपनी देख-रेख में संबंधित कार्यदायी संस्था से निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण करायें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.