झिंगुरदा परियोजना एनसीएल की सबसे पुरानी खदान – सीएमडी

Spread the love

सोनभद्र/ सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी भोला सिंह ने शुक्रवार को एनसीएल की झिंगुरदा परियोजना का  दौरा कर निरीक्षण किया। सीएमडी ने परियोजना के उत्पादन, प्रेषण, भविष्य की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश दिये।  झिंगुरदा परियोजना एनसीएल की सबसे पुरानी खदान है व यहाँ एशिया की सबसे मोटी कोयला सीम भी है। चालू वित्त वर्ष में परियोजना को 2.03 मिलियन टन कोयला का उत्पादन एवं प्रेषण करना है। परियोजना अभी तक के निर्धारित लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन व प्रेषण कर रही है। गुरुवार को सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने निदेशक (कार्मिक एवं वित्त ) आर एन दुबे के साथ सिंगरौली अस्पताल का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास और चिकित्सा सुविधाओं के उन्नयन संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की मेडिकल टीम को बेहतर स्वस्थ्य सेवाएँ देने के लिए प्रेरित किया और कोविड़ कोविड अनुरूप व्यवहारों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने को भी कहा । केन्द्रीय अस्पताल मोरवा स्थित एनसीएल का एक मुख्य अस्पताल है जो एनसीएल मुख्यालय एवं आस पास की परियोजनाओं एवं समाज के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.