चन्दौली/ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले अजय कुमार बिंद का आज जन सहायता स्पोर्टिंग क्लब द्वारा कटरिया स्थित जन सहायता हास्पिटल परिवार और क्लब के खिलाड़ियों द्वारा स्वागत सम्मान दिन में तीन बजे किया जायेगा! इस आशय की जानकारी हास्पिटल और स्पोर्टिंग क्लब के निदेशक विरेंद्र कुमार बिन्द ने देते हुए सभी खिलाड़ियों से पहुचने की अपील की है!