जम्मू-कश्मीर : यूएसबीआरएल परियोजना को शीघ्र पूरा कर लिया जाये – महाप्रवन्धक

Spread the love

 निरीक्षण के दूसरे दिन भी महाप्रबंधक  ने मोटर ट्राली से सिंगनल, दूरसंचार आदि कार्यों को गहनता से देखा 

नई दिल्ली।  शोभन चौधुरी, महाप्रबंधक/एनआर ने जम्मू-कश्मीर में दौरे के दौरान दूसरे दिन यूएसबीआरएल परियोजना का निरीक्षण जारी रखा। श्री चौधरी, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे ने 11/5/2024 को उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला नई बीजी रेल लिंक परियोजना की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने मोटर ट्रॉली द्वारा चिनाब पुल से संगलदान स्टेशन तक गहन निरीक्षण किया। 

उन्होंने बक्कल-डुग्गा-सवालकोट-संगलदान खंड में सभी ट्रैक कार्यों, ईएंडएम और सिग्नल और दूरसंचार कार्यों का निरीक्षण किया। सवालकोट यार्ड, सुरंग टी-42 और 43 के काम को पूरा करने के लिए शेष गतिविधियों पर उत्तर रेलवे, इरकॉन और केआरसीएल के इंजीनियरों के साथ गहन चर्चा भी की।  महाप्रबंधक ने प्रगति की गति पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन परियोजना अधिकारियों को सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि लक्ष्य को और आगे नहीं खिसकाना चाहिए और किसी भी कमी को परिश्रमपूर्वक योजना बनाकर पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने परियोजना अधिकारियों को संगलदान (46 किलोमीटर) से आगे रियासी तक जून 24 तक काम पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में उत्तर रेलवे, केआरसीएल और इरकॉन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.