आसनसोल बर्नपुर, । इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) के इंजीनियर विकास कुमार और अभिलाष कुमार शर्मा ने मुंबई में आयोजित सी.आई.आई.-सी.एम.ई. की राष्ट्रीय मैन्युफैक्चरिंग क्विज “अन्वेष 2024” में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 375 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहते हुए, आईएसपी की टीम ने सारेगामा इंडिया लिमिटेड (125 अंक) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (76 अंक) को पीछे छोड़ा। इस प्रतियोगिता में 105 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले प्रसिद्ध क्विजमास्टर गिरि बालासुब्रमण्यम (पिकब्रेन) द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में देश के अग्रणी उद्योगपतियों ने भाग लिया, जिसमें गोदरेज समूह के अध्यक्ष पद्म भूषण जमशेद एन. गोदरेज और ब्लू स्टार लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी. त्यागराजन भी शामिल थे। अन्वेष का उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहन देना और पेशेवरों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है। आईएसपी की टीम की यह जीत न केवल संगठन के लिए गर्व का विषय है, बल्कि भारत के औद्योगिक विकास में एक नई दिशा का संकेत है।