IPL 2024| जब KKR को छोडूंगा तो टीम बेहतर स्थिति में होगी: Gautam Gambhir

Spread the love

कोलकाता। कभी गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दो खिताब जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई थी और अब मेंटोर (मार्गदर्शक) के रूप में टीम से जुड़े इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज का लक्ष्य टीम को वर्तमान स्थिति से बेहतर स्थिति में पहुंचाना है। KKR की टीम पहले 3 IPL में नॉकआउट में भी नहीं पहुंच पाई थी।

इसके बाद चौथे सत्र में गंभीर ने टीम की कमान संभाली थी। गंभीर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा,‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि जब भी मैं इस जगह (KKR) को छोड़ूंगा, हम काफी बेहतर स्थिति में होंगे।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने केकेआर को सफल नहीं बनाया बल्कि KKR ने मुझे सफल बनाया। KKR ने मुझे एक नेतृत्वकर्ता बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.