सोमवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में CSK और KKR के बीच IPL 2024 का मुकाबला खेला गया। जहां CSK जीत की पटरी पर लौट आई। CSK ने लगातार 2 मैच गंवाने के बाद KKR के खिलाफ 7 विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने CSK को 138 रन का टारगेट दिया था। जिसे CSK ने 14 गेंद शेष रहते हुए चेज कर लिया। वहीं इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 58 गेंदों में 9 चौकों की बदौलत नाबाद 67 रन बनाए।
वहीं चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट लिए। चेन्नई की 5 मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि KKR के लिए 4 मैचों में यह पहली हार रही। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जडेजा ने अपनी शुरुआती 8 गेंद के अंदर अंगकृष रघुवंशी (18 गेंद में 24 रन), सुनील नारायण (20 गेंद में 27 रन) और वेंकटेश अय्यर (3 रन) के विकेट के साथ KKR की पारी का रूख मोड़ दिया जिससे टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी।
CSK ने 17.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। ऋतुराज ने 58 गेंद की पारी के दौरान 9 चौके लगाये। उन्होंने इस दौरान रचिन रविंद्र (15) के साथ पहले विकेट के लिए 20 गेंद में 27 जबकि डेरिल मिचेल (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 70 रन की साझेदारी की। इस सलामी बल्लेबाज ने शिवम दुबे (28) के साथ 26 गेंद में 38 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। दुबे ने 18 गेंद की पारी में 3 छक्के और 1 चौका लगाया। KKR के लिए वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट ले लिये।
इससे पहले जडेजा को तुषार देशपांडे (4 ओवर में 33 रन पर तीन विकेट), मुस्तफिजुर रहमान (4 ओवर में 22 रन पर 2 विकेट) और महीश तीक्षणा (4 ओवर में एक विकेट पर 28 रन) का अच्छा साथ मिला। KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद में सबसे ज्यादा 34 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए रचिन रविंद्र ने तीसरे ओवर में स्टार्क के खिलाफ 3 चौके जड़े लेकिन अगले ओवर में वैभव अरोड़ को गेंद को लॉन्ग ऑन पर वरुण चक्रवर्ती को कैच दे बैठे।
गायकवाड़ ने पांचवें ओवर में अनुकूल रॉय के खिलाफ कदमों और टाइमिंग का इस्तेमाल का 3 कलात्मक चौके लगाये। उन्होंने अगले ओवर में वैभव की गेंद पर लगातार 2 चौके जड़े जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 52 रन हो गया। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आये डेरिल मिचेल ने नारायण के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर हाथ खोला। दोनों ने इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी करते हुए दौड़कर रन चुराने पर ध्यान दिया। ऋतुराज ने 12वें ओवर में चक्रवर्ती की गेंद पर 2 रन लेकर मौजूदा सत्र का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। नारायण ने अगले ओवर में मिचेल को बोल्ड कर KKR को दूसरी सफलता दिलायी।
शिवम दुबे ने क्रीज पर आते ही रसेल की गेंद पर चौका जड़ हाथ खोला और फिर चक्रवर्ती की लगातार 2 गेंदों को दर्शकों के पास भेजा। उन्होंने अगले ओवर में अरोड़ा के खिलाफ भी छक्का लगाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गये। इस विकेट के गिरने के बाद मैदान में ‘थाला’ और (महेंद्र सिंह) ‘धोनी’ का नारा गूंजने लगा और CSK के इस करिश्माई खिलाड़ी ने क्रीज पर उतर कर दर्शकों को निराश नहीं किया। उन्होंने 18वें ओवर में अनुकूल रॉय की गेंद पर रन के साथ खाता खोला और फिर ऋतुराज ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।