अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट चंदा का अपने गांव सोनपुर में हुआ भव्य स्वागत 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ क्षेत्र के सोनपुर गांव की रहने वाली अंतराष्ट्रीय एथलीट के एम चंदा बेंगलुरु में आयोजित 63 वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 के 8000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने के बाद बुधवार को अपने घर सोनपुर पहुंचने पर भारतीय किसान यूनियन व ग्रामीणों द्वारा गांव के हनुमान जी मन्दिर पर एक कार्यक्रम अयोजित कर भव्य स्वागत किया गया ।

अहरौरा एथलीट के एम चंदा का स्वागत करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह,जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह  के साथ सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा हनुमान जी मन्दिर पर एथलीट के एम चंदा का जोरदार स्वागत कर  लोगों ने चंदा को बधाई दी। और कहा की यह सोनपुर गांव का सौभाग्य है की एक गरीब परिवार में जन्मी चंदा ऊबड़ खाबड़ पहाड़ी रास्तों पर दौड़ कर आज राष्ट्रीय एव अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने गांव सहित प्रदेश एव देश का नाम रोशन कर रही है।

विगत दिनों बेंगलुरू के श्री कांतीरावा आउटडोर स्टेडियम में 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच खेली गई।रेलवे स्पोटर्स की ओर से खेलते हुए चंदा ने 800 मीटर रेस के निर्धारित गोल को 2:01.16 सेकंड की टाइमिंग में एचीव किया था । गांव की बिटिया को लोगो ने माला पहनाकर स्वागत किया जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह ने के एम चंदा को  अंग वस्त्र के साथ 5100 सौ रुपए का भेट किया । इसके अलावा समाजसेवी रासबिहारी सिंह , रामसजीवन,  किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह , नीरज पांडे ,ने के एम चंदा का स्वागत किया और आर्थिक सहयोग दिया।इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.