सोनभद्र/सिंगरौली। बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र में अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2022-23 सम्पन्न हुई । प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच ककरी और जयंत के बीच में खेला गया जिसमें ककरी ने 41-37 से ख़िताब अपने नाम किया ।
फ़ाइनल मुक़ाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें दर्शकों के लिए अंत तक विजेता टीम का अंदाज़ा लगाना मुश्किल था। जयंत के विजय स्टेडियम में यह प्रतियोगिता दिनांक 14 से 16 नवंबर तक खेली गई । प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान निदेशक (कार्मिक),एनसीएल मनीष कुमार, महाप्रबंधक(कार्मिक), एनसीएल एसएस हसन, कम्पनी जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से बीएस बिष्ट, एचएमएस से अशोक कुमार पांडेय, एनसीएल खेल प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, जयंत के विभागाध्यक्ष, मुख्यालय से कल्याण विभाग की टीम, क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी, टीम मैनेजर एवं ओफिशियल्स उपस्थित रहे । अपने मुख्य अतिथीय उद्बोधन में मनीष कुमार ने कहा कि कबड्डी का खेल हम भारतीय लोगों की धरोहर है । उन्होंने सभी विजेता एवं उप-विजेता टीमों तथा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि आप देश के इस परम्परागत खेल को आगे ले जा रहे हैं, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है । कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में एनसीएल का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए कम्पनी की ओर से हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया और सभी खिलाड़ियों के सुझाव भी आमंत्रित किए ।
इस अवसर पर सभी जेसीसी सदस्यों ने विजेता टीमों तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एनसीएल की सराहना की । इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक सुझाव भी दिए जिससे एनसीएल खेल के बड़े मंचों पर अधिक से अधिक पदक जीत सके। इस दौरान महाप्रबंधक(कार्मिक), एनसीएल श्री एसएस हसन ने सभी विजेता, उप-विजेता एवं प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी । उन्होंने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एनसीएल द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया और भविष्य में होने वाले कोल इंडिया अंतर कंपनी टूर्नामेंट की जानकारी दी । उन्होंने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जयंत क्षेत्र की टीम, आयोजक मण्डल, रेफरी, खेल पदाधिकारियों की सराहना की ।
बुधवार सुबह प्रतियोगिता के दोनों सेमी फ़ाइनल मैच खेले गए। पहले सेमी फ़ाइनल में जयंत ने केंद्रीय कर्मशाला को 61-27 तथा दूसरे सेमी फ़ाइनल में ककरी ने अमलोरी क्षेत्र को 44-31 से पछाड़कर कर फ़ाइनल में प्रवेश किया था । ककरी क्षेत्र के श्री अमरज्योत सिंह प्रतियोगिता के ‘बेस्ट रेडर’ चुने गए, जबकि जयंत के श्री अंकित ‘बेस्टकैचर’ बने।
समापन समारोह के दौरान महाप्रबंधक(जयंत) बिपिन कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्टाफ़ अधिकारी(कार्मिक) सफ़दर खान ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । ग़ौरतलब है कि सोमवार को शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता में एनसीएल के सभी 10 कोयल क्षेत्रों, एनसीएल मुख्यालय और केंद्रीय कर्मशाला (सीडब्ल्यूएस) सहित कुल 12 टीमों ने भाग लिया था । नॉकआउट आधार पर खेली गई प्रतियोगिता में कुल 11 मैच खेले गए।