इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने मनाया डॉक्टर्स डे

Spread the love

रेणुकूट(सोनभद्र)इनर व्हील क्लब रेणुकूट द्वारा दिनांक एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में बी आई सी ए ( BICA )  कंप्यूटर सेंटर रेणुकूट में एक समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें क्लब के सभी सदस्यों के साथ प्रेसिडेंट हनी सोमानी ने मुख्य अतिथि  स्त्री रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ डॉक्टर शीला सक्सेना जी को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत  किया । मुख्य अतिथि डॉक्टर शीला सक्सेना ने कंप्यूटर सेंटर में आए हुए 30 से 35 लड़कियों को मासिक से होने वाली समस्याएं और उस दौरान सावधानी बरतने के उपाय भी बताएं ।‌

डॉक्टर  ने बच्चों को अपनी समस्याएं बताने का मौका भी दिया और उसके इलाज के उपाय भी बताएं। इसके साथ क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती हनी सोमानी  ने भी बच्चों को स्वास्थ्य और त्वचा की रक्षा कैसे की जाए  इस संबंध में भी  कुछ जानकारी । डॉक्टर  के हाथों से सभी लड़कियों को सैनिटरी पैड्स भी बांटे गए।  इसके साथ डॉक्टर शीला सक्सेना  को क्लब की तरफ से एक लव टोकन उपहार के रूप में दिया गया ,  इस मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट हनी सोमानी, सेक्रेटरी ममता अग्रवाल, आईएसओ गायत्री सिंह, ट्रेजर ममता बंसल, पूर्व प्रेजिडेंट विनीत बंसल, वाइसप्रेसिडेंट उदिता बनर्जी, सदस्य परमिला पोद्दार, रूपाली कलंत्री,गुरमीत कौर, सुनीता मिमानी, संगीता शर्मा, सारिका मांवंडिया,मंजू अग्रवाल सहित रेणुकूट बीका कंप्यूटर सेंटर की शिक्षिका शिवानी वर्मा, दीपिका पांडे,रागिनी शर्मा, अनीता शर्मा शामिल रही।सभी ने अल्प आहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.