शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने क्वालीफायर डोन्ना वेकिच को 6 . 3, 3 . 6, 6 . 0 से हराकर सेन डिएगो ओपन टेनिस खिताब जीत लिया। स्वियातेक की यह सत्र की 64वीं जीत है। उन्होंने इस साल फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन खिताब जीता था। विश्व रैंकिंग में 77वें स्थान पर काबिज वेकिच ने सेमीफाइनल में अमेरिका की डेनियेले कोलिंस को 6 . 4, 4 . 6, 7 . 6 से हराया था।