आजादी का पखवारा : हस्तकला के माध्यम से देशभक्ति का प्रदर्शन

Spread the love

वाराणसी : गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं गर्ल्स इण्टर कॉलेज, रवींद्रपुरी में चल रहे ‘आज़ादी का पखवाड़ा’ के अंतर्गत रविवार को छात्राओं द्वारा देशभक्ति से भरी रचनात्मकता देखने को मिली। इंटरमीडिएट की छात्राओं ने जहां ट्रायकलर बैज बनाईं वही प्राइमरी के बच्चों ने भी ट्राई कलर के वॉल हैंगिंग बनाई। बच्चों ने शिल्पकला के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका डा. शालिनी शाह ने कहा कि भारत देश अनमोल कलाकृतियों का खजाना हैं। देश के अनेक कलाकारों और शिल्पियों ने अपनी रचनात्मकता से देश का नाम रौशन किया है।
इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुश्री स्मृति साह, उपनिदेशिका सुश्री सलोनी शाह, उप प्रबंधक डा. अभिनव भट्ट, कोआर्डिनेटर श्री रत्नेश गोविंद ने नन्हें शिल्पियों की रचनात्मकता की सराहना की।

विभाजन विभीषिका दिवस पर याद किये जाएंगे अटल जी :
भारत सरकार द्वारा निर्देशित आजादी के पखवारे में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा। इस दिन बच्चों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘आजादी अभी अधूरी है’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन, कविता पाठ, गायन एवं उस पर आधारित पोस्टर बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.