एनटीपीसी-टांडा द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Spread the love

अंबेडकरनगर। एनटीपीसी-टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 परियोजना प्रभावित गाॅवों के किसानों के लिए आयोजित पाॅच दिवसीय ‘कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन फार्म ब्रिज, गुजरात के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत किसानों को कृषि में कुशल जल उपयोग, जैविक खाद की तैयारी, आधुनिक कृषि तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से आमदनी बढ़ाने के संबंध में समुचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

टांडा परियोजना के समूह महाप्रबंधक  बी.सी. पोलाई ने कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए किसानों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी अपने प्रमुख कार्य बिजली उत्पादन करने के साथ ही आसपास के गाॅंवों का चहुॅंमुखी विकास करने में विश्वास रखती है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों के ज्ञान में बढ़ोत्तरी के साथ उनकी आय में भी वृद्धी करेगा। एस0एन0 पाणिग्राही, महाप्रबंधक (मा0सं0) ने किसानों को सीखी गई तकनीकों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया एवं उनसे आग्रह किया कि वे इस कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने इस अवसर पर एनटीपीसी-टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास योजना के तहत आसपास के गॉवो के विकास के लिए विविध कार्यक्रमों की चर्चा की। 

महर्षि दवे, निदेशक, फार्म ब्रिज ने एनटीपीसी टांडा द्वारा आसपास के किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए की गई इस नेक पहल की सराहना की। उन्होनें प्रशिक्षण के दौरान आधुनिक कृषि तकनीकों के बारे में बहुमूल्य जानकारी सांझा की। उन्होनें यह भी बताया की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्लासरुम ट्रेनिंग के साथ साथ किसानों के खेतों में जाकर उन्हें तकनीक के उपयोग की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधानगण एवं अनेक किसान मौजूद रहे। ग्राम प्रधानों सहित सभी ग्रामीणजनों ने कौशल विकास के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की तथा एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से पाॅच दिनों में परियोजना प्रभावित गावों के 150 से ज्यादा किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीक के बारे में प्रभावी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.