गाजियाबाद। एनटीपीसी दादरी में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से दिनांक 16.05.2024 से 31.05.2024 तक स्वचछता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े का शुभारंभ परियोजना के कार्यकारी निदेशक गंपा ब्रह्माजी राव द्वारा स्वच्छ भारत निर्माण की शपथ दिलाकर की गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्वच्छता की ओर कदम उठाना एक प्रगतिशील राष्ट्र की निशानी है।
उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से निवेदन किया की प्लास्टिक का इस्तेमाल को बंद करे और पर्यावरण को साफ़ और स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली, प्रभात फेरी, प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।