लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने नवीन मंडी व उप मंडी चकिया का निरीक्षण कर देखी व्यवस्था

Spread the love

चंदौली/ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे,पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय द्वारा नवीन मंडी का निरीक्षण किया गया।

आगामी सामान्य निर्वाचन कार्य हेतु पोलिंग पार्टी रवाना,प्राप्ति तथा मतगणना हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमे पोलिंग पार्टी रवाना तथा प्राप्ति हेतु रूट चार्ट पर चर्चा की गई।गाड़ियों के पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्य हेतु मंडी को तैयार करना है। मंडी परिसर में परिवहन विभाग,खनन विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा  धर पकड़ कर खड़ी की गई गाड़ियों को हटाने तथा मत्स्य विभाग द्वारा समान इधर उधर रखे जाने पर समान को समेट के रखने व जिला पंचायती राज अधिकारी को परिसर में उगी झाड़ पात को साफ करने का निर्देश दिया गया। उप मंडी चकिया में स्ट्रांग रूम स्थापित एवं उसकी सुरक्षा हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने  संबंधित अधिकारियों आवश्यक निर्देश देते हुवे कहा की इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो। किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी कमी सामने न आए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप मंडी चकिया की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिoअधिo नगर पंचायत से कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी नौगढ़ सहितअन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.