अहरौरा, मिर्जापुर / नवरात्रि मेले को सकुशल संपन्न कराने एव साफ सफाई का व्यवस्था देखने के लिए उपजिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा ने बुधवार को साय छः बजे भंडारी देवी मंदिर पहुंच कर निरीक्षण किया और मंदिर के पुजारी से जानकारी हासिल किया। उप जिलाधिकारी को मंदिर के पुजारी ने दुर्जय पांडेय एव संदीप पांडेय ने बताया की नवरात्र में यहां काफी भीड़ होती है।
मन्दिर प्रशासन के तरफ से तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है। साफ सफाई का कार्य चल रहा है।एस डी एम ने बताया की रास्ता बहुत खराब है इसके लिए पी डब्लू डी से बात किया जाएगा।मंदिर के पुजारी ने मां मंडारी देवी मंदिर के सामने स्थित कुंड में बहुत अधिक संख्या में कछुआ होने की बात उप जिलाधिकारी को बताते हुए कछुआ निकलवाने की मांग किया इस पर एस डी एम ने बन विभाग से टेलीफोन पर वार्ता कर कछुआ निकलवाने को कहा।साथ में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।