लखनऊ में  तीन दिवसीय पी आर प्रदर्शनी का शुभारंभ

Spread the love

बीजपुर, सोनभद्र/ एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के तत्वाधान में मोती महल ग्राउंड लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय पी आर प्रदर्शनी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपास्थित क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर)  देबाशीस सेन नें परंपरागत ढंग से अन्य सह अतिथियों के साथ किया | ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित तीन दिवसीय पी आर प्रदर्शनी का आयोजन चालू वर्ष 2021 के माह अक्टूबर के 29 से 31 तारीख तक मनाया जाएगा | मुख्य अतिथि  सेन ने अपने सम्बोधन में एनटीपीसी रिहंद द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी की प्रसंशा करते हुये कहा कि यह प्रदर्शनी एनटीपीसी रिहंद के अच्छाइयों को प्रदर्शित करता है | इस प्रदर्शनी के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि रिहंद स्टेशन द्वारा जहां पर्यावरण की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है वहीं स्टेशन द्वारा आस-पास के ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए भी समाज हित  में सराहनीय कार्य किया जा रहा है |इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक मानव संसाधन (उत्तर)  उत्तम लाल  एवं उनकी टीम व एनटीपीसी रिहंद स्टेशन की ओर से वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) सुंदरी पप्पू रहीं । उपरोक्त जानकारी एनटीपीसी रिहद  की कार्यपालक (नैगम संचार)  शिक्षा गुप्ता ने दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.