विश्व संचार दिवस पर हिंडालको महान ने लगाई संचार जागरूकता चौपाल

Spread the love

मुफ्त के लाटरी,इनाम के झांसे में न आये:-राहुल सक्सेना

सिंगरौली। दुनियाभर में 17 मई को वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसाइटी डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य लोगों के मन में दूरसंचार के प्रति जागरूकता पैदा करना है. इसके अलावा दुनियाभर में डिजिटल डिवाइस के प्रति लोगों को जागरूक करना होता है।हिंडालको महान द्वारा विश्व  संचार दिवस के मौके पर ग्राम खेखड़ा में आम लोगो को टेलिकम्युनिकेशन के फायदे व सायबर फ्रॉड जैसे विषयों पर लोगो को जागरूक किया। इस मौके पर हिंडालको महान आई.टी.विभाग से राहुल सक्सेना,सी.एस.आर.विभाग से विभाग प्रमुख संजय सिंह व उनके टीम सदस्य विजय वैश्य,शीतल श्रीवास्तव शामिल शामिल हुये।

कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये शीतल श्रीवास्तव ने संचार की शक्ति,व समय के साथ संचार की तकनीकी विकास पर लोगो को जागरूक किया।वही कार्यक्रम में तकनीकी संचार विशेषज्ञ राहुल सक्सेना ने टेलिकम्युनिकेश डे मनाने के उद्देश्य , इतिहास व सायबर फ्रॉड से बचने व आधुनिक संचार तकनीकी का बेहतर इस्तेमाल पर जोर देने की बात कही,साथ ही ये बात आम लोगो की बताई की, अक्सर लोग मोबाइल में लॉटरी लगने के फर्जी कॉल आते रहते हैं और उनके झांसे में आकर लोग घर के बचे पैसे भी गवा देते हैं,इसलिए  ठगने वाले कॉल को पहचाने व सायबर फ्रॉड संचालकों से बचे,इस संचार के साधन का इस्तेमाल कैसे करना है,ये आपके हाथ मे है,वही कार्यक्रम में सी.एस.आर.प्रमुख संजय सिंह द्वारा इस वर्ष की रखी गई थींम” सतत विकास के लिए डिजिटल नवाचार ” पर अपने विचार रखे और लोगो को संचार तकनीकी का शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर इस्तेमाल पर जोर देने की बात कही। साथ ही चिट्ठी से लेकर आज वीडियो काल से कॉन्फ्रेंसिंग तक के सफर को पूरा बनाने में विश्व के वैज्ञानिको के योगदान की सराहना की।वही संचार चौपाल  के आयोजन पर खेखड़ा सरपंच वरुण सिंह धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में स्व सहायता समूह के सदस्य के सदस्यों के साथ साथ हिंडालको महान टीम से बीरेन्द्र पाण्डेय ,अरविंद बैश्य,खलालू का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.