दुबई में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप-2022 के ‘हाई-वोल्टेज’ मैच में 5 विकेट से हरा दिया.रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.इसी के साथ उसने इसी मैदान पर 10 महीने पहले टी20 वर्ल्ड कप में मिली 10 विकेट से हार का बदला भी ले लिया है. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी.केएल राहुल दूसरी गेंद पर शून्य रन बनाकर आउट हुए.इसके बाद रोहित शर्मा (12) और विराट कोहली (35) ने टीम को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े. हालांकि दोनों 3 रन के अंतराल पर आउट हो गए.र्यकुमार यादव भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 18 गेंद पर 18 रन बनाकर नसीम शाह को दूसरा शिकार बने.भारतीय टीम को अंतिम 5 ओवर में 51 रन बनाने थे जडेजा ने 35 और हार्दिक पंड्या ने 33 रनों की अहम पारी खेली.नवाज ने जडेजा को बोल्ड करने के बाद दो वाइड गेंद डाली लेकिन हार्दिक पंड्या ने चौथी गेंद पर पुल करके छक्का लगाया और टीम की जीत तय कर दी.