गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के जरिये एक ट्रक में तस्करी करके ले जा रहे 2 करोड़ रुपये मूल्य की चंदन की लकड़ी जब्त की है। एक अधिकारी द्वारा मंगलवार को यह जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु से दिल्ली आ रहे ट्रक का चालक मौके से भाग निकला।
पुलिस द्वारा जब्त की गई करीब 4,200 किलोग्राम चंदन की लकड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपये की बतायी जा रही है। सिकंदरपुर अपराध इकाई के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम द्वारा इसे जब्त किया गया। ट्रक बेंगलुरू की एक लॉजिस्टिक कंपनी का पाया गया और चालक की पहचान नूंह निवासी आमिर के रूप में की गई है।