गुजरात पुलिस ने इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकवादीयों को किया गिरफ्तार

Spread the love

गुजरात पुलिस ने सोमवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। चारों आतंकी श्रीलंका के रहने वाले हैं। वे पहले चेन्नई पहुंचे फिर इसके बाद अहमदाबाद पहुंचे। सूत्रों द्वारा पता चला कि वे अहमदाबाद हवाईअड्डे पर अपने पाकिस्तानी आकाओं के संदेश का इंतजार कर रहे थे। इससे पहले कि आतंकियों को हथियार मिल पाते, तबतक गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गुजरात के डीजीपी शाम 4 बजे गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। 

इससे पहले अप्रैल में गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गुजरात तट से 14 पाकिस्तानीयों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 602 करोड़ रुपये की 86 किलोग्राम प्रतिबंधित दवाएं जब्त की थीं। 

इससे पूर्व, एनसीबी ने गुजरात और राजस्थान में प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन, जिसे ‘म्याऊं म्याऊं’ के नाम से जाना जाता है, का निर्माण करने वाली तीन प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ कर दिया था और मामले के सिलसिले में 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.