अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र एथलेटिक्स मीट 2024-25 में एनसीएल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

Spread the love

निदेशक (कार्मिक)  मनीष कुमार ने खिलाड़ियों से रूबरू होकर की हौसला अफजाई

सोनभद्र, सिंगरौली।  भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खिलाड़ियों ने कोल इंडिया लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करते हुए अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र एथलेटिक्स मीट 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। गत 16 से 18 अक्टूबर 2024 तक देहरादून में आयोजित इस प्रतियोगिता में  सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतिष्ठित एथलेटिक्स मीट में  विभिन्न श्रेणियों 5000 मीटर, 1500 व 800 मीटर दौड़, 400 व 1600 मीटर रिले, 100, 110 व 400 मीटर हर्डल, हाइ जंप, शॉर्टपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप जैसे पुरुष व महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के दौरान कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों से प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।  

इस अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र एथलेटिक्स मीट में कोल इंडिया को कुल 35 मेडल प्राप्त हुए जिसमें एनसीएल कर्मियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 4 रजत एवं 5 कांस्य पदक हासिल किए हैं। इस विशिष्ट उपलब्धि पर निदेशक (कार्मिक)  मनीष कुमार ने एनसीएल के खिलाड़ियों से रूबरू होकर उनको बधाई दी एवं उन्हें आगामी भविष्य में इसी तरह सफलता हासिल करने हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की।

गौरतलब है कि एनसीएल टीम से सुश्री तृप्ति पुरी, (इलेक्ट्रिशियन) अमलोरी ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण, 400 मीटर रिले व 1600 मीटर रिले में कांस्य पदक प्राप्त किया है। इसी कड़ी में सुश्री लता गुप्ता (फिटर) अमलोरी ने 1500 मीटर एवं 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक अर्जित किया है। साथ ही श्रीमती इन्दु बाला (कार्यालय अधीक्षक) मुख्यालय ने हैमर थ्रो में रजत पदक एवं डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया है। इसके अलावा  हर्ष शर्मा (जनरल मजदूर कटे–1) मुख्यालय ने 400 मीटर हर्डल में स्वर्ण पदक,  जगत वैश  (डंपर आपरेटर) जयंत ने 10,000 मीटर दौड़ में कांस्य व 1600 मीटर रिले में रजत पदक तथा श्री संजय कुमार यादव  (फिटर) दूधीचुआ ने शॉर्टपुट में कांस्य पदक जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.