देशभर में मंगलवार को हनुमान जयंती मनाया जा रहा है। इस दौरान शेयर बाजार भी शानदार कारोबार में नजर आ रहा है। लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में शानदार उछाल देखने को मिला है। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे है।
बीएसई सेंसेक्स जो की 30 शेयरों वाला है, में 411.27 अंक की बढ़ोतरी देखा गया है। इसका स्तर 74,059.89 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 111.15 अंक बढ़कर 22,447.55 पर था। सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स में उल्लेखनीय बढ़त हुई है। पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील और एक्सिस बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत बढ़कर 87.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 2,915.23 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए।
जियो के शेयरों में तेजी
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस और जियो फाइनेंशियल के शेयर भी लगातार शानदार बढ़ोतरी में दिखाई दे रहे है। चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद ही मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी नजर आई है। आंकड़ों के मुताबिक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर दो फीसदी से अधिक उछाल के साथ शुरू हुआ है।
बता दें कि रिलायंस ने चौधी तिमाही के नतीजों को सोमवार को ही घोषित कर दिया है। इन नतीजों पर नजर डाली जाए तो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुनाफे में मामूली गिरावटें देखने को मिली है। इसका रेवेन्यू 11 फीसदी उछलकर 2.40 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। रिलायंस पहली भारतीय कंपनी बनी है जिसने वित्त वर्ष 2024 में 10 लाख करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। रिलायंस के शेयरों के अलावा भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स और विप्रो के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है।