एनटीपीसी औरैया की भव्य तिरंगा यात्रा

Spread the love

 कानपुर। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृतमहोत्सव मना रहा है। इसमें नया आयाम जोड़ते हुए भारत सरकार द्वारा “ हर घर तिरंगा ” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत देश भर में विविध

कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। एनटीपीसी औरैया परियोजना में भी “ हर घर तिरंगा ” अभियान के अंतर्गत कई गतिविधियाँ जैसे कि तिरंगे के साथ सेल्फी लेना, प्रमाण-पत्र प्राप्त करना, परियोजना प्रभावित गाँवों में झंडे वितरित करना इत्यादि शामिल हैं। “ हर घर तिरंगा ” अभियान को और अधिक प्रभावी बनाते हुए परियोजना के टाउनशिप परिसर में स्वतंत्रता सप्ताह के प्रारम्भ में दिनांक 11.08.2022 को विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यह तिरंगा यात्रा एनटीपीसी औरैया के अतिथिगृह से प्रारम्भ होकर पूरे टाउनशिप में देशभक्ति नारे के साथ आगे बढ़ते हुए पुनः अतिथिगृह के सम्मुख इस भव्य यात्रा का समापन हुआ। देशभक्ति के जजबे के साथ यह भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.