एनटीपीसी विंध्याचल में कोर वैल्यू “लर्निंग एवं इन्नोवेशन “ के अंतर्गत भव्य विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल में नवम्बर माह मे कोर वैल्यू “लर्निंग एंड इनोवेशन “ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी मे  परियोजना के उमंग भवन सभागार मे भव्य विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें परियोजना परिसर मे स्थित विद्यालयों डी-पॉल, डीपीएस एवं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ का भाग लिया। इन बच्चों  ने विज्ञान के क्षेत्र में वास्तविक चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करते हुए कई अभिनव मॉडल्स प्रदर्शित किए।

इस पहल की अगुवाई नवम्बर माह कोर वैल्यू चैम्पियन  सुमन कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन) द्वारा की गई, जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देना था, जो एनटीपीसी विंध्याचल के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) उपस्थित रहे और उनके साथ  संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),  राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (प्रचालन), दिनेश कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री), ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं ए डीएम) और राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) भी शामिल थे। इसके अलावा, प्रतिभागी स्कूलों के प्रिंसिपल्स और शिक्षकगण, जिनमें डॉ. जनार्दन पांडे (प्रिंसिपल डीपीएस), मुद्रिका प्रसाद दुबे (प्रिंसिपल,सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल), फादर जोबी जोसेफ (प्रिंसिपल डी-पॉल) और  एन.के. सिन्हा (हेड मास्टर डीपीएस) ने शामिल होकर इस कार्यक्रम में सहभागिता और प्रोत्साहन दिया।

अपने स्वागत भाषण में  सुमन कुमार सिंह ने एनटीपीसी विंध्याचल के सांस्कृतिक मूल्यों की अहमियत पर जोर दिया और बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रज्वलित करना और युवा दिमागों को वास्तविक समस्याओं को नवाचारी तरीके से हल करने के लिए प्रेरित करना था।
प्रदर्शनी का मूल्यांकन एनटीपीसी विंध्याचल के विशेषज्ञों और भागीदार स्कूलों के शिक्षकों की एक विशिष्ट पैनल ने किया, जिसमें  राघवेंद्र प्रसाद, अपर महाप्रबंधक(आर एल आई),  अरविंद भारती, अपर महाप्रबंधक (सीएंड आई), आदित्य देशमुख, उप महाप्रबंधक(ईएमडी),  राम सेवक जायसवाल, उप महाप्रबंधक (ईईएमजी) और स्कूलों के शिक्षकगण जैसे  विजय दुबे (सरस्वती शिशु मंदिर),  शिनोज थॉमस (डी- पॉल),  नीरज शुक्ला (डीपीएस) और एम.पी. पांडे (सरस्वती शिशु मंदिर) शामिल थे। इन पैनलों ने दो श्रेणियों – कक्षा 6-8 और कक्षा 9-12 में परियोजनाओं का निष्पक्ष मूल्यांकन किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक प्रतिभागी को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सराहा गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  बी. जनार्दन, सहायक अभियंता (प्रचालन) और श्रीमती राज भारती, सहायक अभियंता (प्रचालन) ने अहम भूमिका निभाई।
इस विज्ञान प्रदर्शनी ने नवाचार, सहयोग, और अन्वेषण की भावना को उजागर किया और एनटीपीसी विंध्याचल के युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और एक उज्जवल भविष्य के निर्माण में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। यह कार्यक्रम न केवल शिक्षा की शक्ति का उत्सव था, बल्कि यह एक यादगार मील का पत्थर साबित हुआ, जो एनटीपीसी विंध्याचल के उत्कृष्टता की यात्रा में एक महत्वपूर्ण चरण था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.