राज्योत्सव में दिखी विकास का झलक 

Spread the love

शिल्पग्राम, फूड जोन, उद्योगों और सार्वजनिक उपक्रमों के स्टॉल बने आकर्षण का केन्द्र
रायपुर, /राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ के विकास की झलक दिखाई दे रही है। यहां लगी विकास प्रदर्शनी में राज्य शासन के 21 विभागों के स्टॉल लगे हैं। सेंट्रल एरिया में जनजातीय लोककला और शिल्प पर केन्द्रित शिल्पग्राम बनाया गया है। यहां प्रदेश के प्रसिद्ध शिल्पकारों, कलाकारों, बुनकरों, स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित कलाकृतियों का अनूठा संग्रह का प्रदर्शन किया गया है। इनमें घरेलू उपयोग के सामान, कलात्मक सजावटी वस्तुएं, बेलमेटल, लौहशिल्प, काष्ठकला, बांसकला, माटी शिल्प से निर्मित कलाकृतियों प्रदर्शन और विक्रय के लिए उपलब्ध है।

विकास प्रदर्शनी में 21 विभागों के स्टॉल

राज्योत्सव के दौरान विकास प्रदर्शनी में राज्य शासन के 21 विभागों के स्टॉल लगे हैं। इनमें कृषि विभाग-मछलीपालन, पशुपालन, उद्यानिकी विभाग एवं अन्य संबंधित घटक, ऊर्जा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, जनसम्पर्क विभाग, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं विकास विभाग सहित अनेक विभागों के स्टॉल बनाए गए हैं। स्टॉलों में विभागीय योजनाओं का विभिन्न मॉडलों, चित्रों, आडियो-वीडियो लघु फिल्म के माध्यम से जीवंत प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों को पाम्पलेट और ब्रोशर के द्वारा विभागीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी भी दी जा रही है।

फूड जोन में लजीज व्यंजनों का स्वाद

छत्तीसगढ़ी पकवानों समेत अनेक तरह के लजीज व्यंजनों से सजे फूड जोन में  कई स्टॉल लगाए गए हैं। यहां छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ लोग अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे।

उद्योगों और सार्वजनिक उपक्रमों के भी होंगे स्टॉल

आयोजन स्थल पर थीम हैंगर में विभिन्न उद्योगों और सार्वजनिक उपक्रमों के स्टॉल लगाए गए हैं। यहां बाल्को, बीएसपी, एसईसीएल, एनटीपीसी, एनएमडीसी सहित विभिन्न उद्योगों के स्टॉल लगाए गए हैं। व्यावसायिक स्टॉलों के लिए निर्धारित स्थान पर 40 स्टॉल बनाए गए हैं। यहां किताब मेला भी लगाया गया है। स्वास्थ्य सहायता केन्द्र भी स्थापित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.