गाज़ियाबाद: मकान में लगी आग, 5 लोगों की हुई मौत एवं 2 अन्य घायल

Spread the love

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक मकान में आग लगने के कारण 5 लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई और 2 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई। सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की देर रात लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में अचानक से आग लग गई।

आग मकान की नीचे की मंजिल में लगी और ऊपर मौजूद लोग उसमें फंस गए। उन्होंने बताया कि सूचना के मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को कड़ी मसक्कत के बाद पूरी तरह से बुझायी।

कुमार ने बताया कि इस घटना में 2 बच्चों समेत कुल 5 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 2 अन्य लोग झुलसकर बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में सैफुल रहमान (35), उसकीपत्नी नाजरा (26), उनकी बेटी इकरा (सात), परवीन (28) और मोहम्मद फैज (7 माह) शामिल हैं।

आग लगने के कारणों के बारे में कुमार ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि घर के अंदर भारी मात्रा में फोम रखा हुआ था और संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारणवश अचानक से लगी आग फोम की वजह से पूरे घर में फैल गई, जिससे वहां मौजूद लोग बाहर नहीं निकल सके।

उन्होंने बताया कि घटना के असल कारणों का पता जांच के बाद ही लग सकेगा। अधिकारी ने कहा कि घायल हुए अर्श (10) और उज्मा (25) को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा अर्श को बाद में छुट्टी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.