श्री आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे ने आज नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल तथा हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों के दौरान रेलयात्रियों की सुविधाओं हेतु किए गए विभिन्न इंतज़ामों का जायज़ा लिया। इस दौरान दिल्ली मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक, श्री डिम्पी गर्ग तथा उत्तर रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। श्री आशुतोष गंगल ने स्टेशनों पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का जायज़ा लिया तथा रेलयात्रियों से भी संवाद किया।
उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनज़र भीड़-भाड़ को ध्यान में रखते हुए 42 रैक में 1,026 डिब्बों के साथ स्पेशल रेलगाड़ियों के 150 फेरे लगाने की योजना बनाई है। इसके आलावा 1097 ट्रेनों में कोच (फेरे) बढ़ा दिए गए हैं। त्योहारों के दौरान दिल्ली मण्डल द्वारा स्टेशनों पर निम्न विभिन्न प्रबंध किए गए हैं :
मिनी नियंत्रण कक्ष
Ø नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर संचालन, वाणिज्यिक, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, आरपीएफ और मेडिकल के नामित कर्मचारियों के साथ मिनी कंट्रोल की स्थापना (06.00 बजे से 24.00 बजे तक) की जा रही है।
Ø इस सुसज्जित मिनी-कंट्रोल रूम में टेलीफोन, ट्रेन की जानकारी, पैनल रूम कनेक्टिविटी, प्लेटफ़ॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया की सीसीटीवी फ़ीड जैसी सुविधाएं हैं।
Ø अधिकारियों को संपूर्ण पर्यवेक्षण और समन्वय के लिए व्यस्ततम अवधि के दौरान नई दिल्ली स्टेशन पर विशेष ड्यूटी अधिकारी (एसडीओ) के रूप में तैनात किया जाता है।
अतिरिक्त यात्री प्रतीक्षा क्षेत्र और सुविधाएं
Ø अजमेरी गेट में 10,500 वर्ग फुट पर सर्कुलेटिंग एरिया में टैंट की व्यवस्था, जिसमें 584 यात्रियों की क्षमता है। प्लेटफ़ॉर्म 16 की ओर दूसरा टैंट 6,250 वर्ग फुट के क्षेत्र में है, जिसकी क्षमता 417 यात्रियों की है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अस्थायी प्रतीक्षा क्षेत्र में यात्रियों की कुल क्षमता 1,001 है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 20 मोबाइल शौचालय, टैंट एरिया के सामने पानी के अतिरिक्त 20 नल, 04 आरक्षण काउंटर और 04 यूटीएस बुकिंग काउंटर, 01 पूछताछ काउंटर के साथ, ट्रेन सूचना और सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के लिए बड़े आकार की 02 एलसीडी स्क्रीन, समाचार और सांस्कृतिक गीतों के लिए छोटे आकार की 02 एलसीडी स्क्रीन, भोजन और नाश्ते के लिए 01 स्टाल और आरपीएफ हेल्प डेस्क काउंटर उपलब्ध कराए गए हैं।
Ø आनंद विहार टर्मिनल पर 8,100 वर्ग फुट सर्कुलेटिंग एरिया में टैंट की व्यवस्था, जिसमें 450 यात्रियों की क्षमता है। आनंद विहार टर्मिनल पर 20 मोबाइल शौचालय, टैंट एरिया के सामने पानी के 20 अतिरिक्त नल, 04 आरक्षण काउंटर और 01 पूछताछ काउंटर के साथ 04 यूटीएस बुकिंग काउंटर हैं। इसके अलावा ट्रेन की सूचना और सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के लिए बड़े आकार की 02 एलसीडी स्क्रीन, समाचार और सांस्कृतिक गीतों के लिए छोटे आकार की 02 एलसीडी स्क्रीन, भोजन और नाश्ते के लिए 02 स्टाल और 01 आरपीएफ हेल्प डेस्क काउंटर स्थापित किए गए हैं।
चिकित्सा सुविधाएं
Ø चिकित्सक की तैनाती 06.00 बजे से 24.00 बजे तक। नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर और साथ ही दिल्ली क्षेत्र के सभी प्रमुख स्टेशनों पर डॉक्टर 24 घंटे शॉर्ट नोटिस पर उपलब्ध हैं।