BPCL की मुख्य पाइपलाइन से डीजल चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

Spread the love

मध्य प्रदेश की पुलिस ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की मुख्य पाइपलाइन से डीजल चुराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। एक अधिकारी द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना पहली बार 9 जून को उस दौरान सामने आई जब पाइपलाइन में दबाव काफी कम हो गया था। बड़गोंडा पुलिस थाने के प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिरोरे ने बताया, बीपीसीएल के सुपरवाइजर विकास तिवारी ने पुलिस को मनमाड (मुंबई) और बिजासन (दिल्ली) के बीच बिछाई गई उनकी पाइपलाइन में दबाव कम होने की खबर दी थी।’’

अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में खंडवा गांव के कान्हा उर्फ डॉन उर्फ जितेंद्र खाती और अकोलिया गांव के अनिल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 8 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 120 बी और 411 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.