आज के प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में व्यावसायिक शिक्षा बच्चों में आत्मविश्वास का संचार करती है- एस.के. द्विवेदी
अनपरा। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्रों एवं छात्राओं के लिए एम.ई.आई.एल. अनपरा एनर्जी लिमिटेड द्वारा आयोजित निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 5 दिसम्बर को वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक एस.के. द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर एस.के द्विवेदी ने अपने संबोधन में शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में इस प्रकार की व्यावसायिक शिक्षा बच्चों में आत्मविश्वास का संचार करती है और उन्हें रोजगारोन्मुख बनाने में सहायता प्रदान करती है। इस कार्यक्रम में भगवान अवधूत राम महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, डॉ. अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर, सुभाष बालिका इंटर कॉलेज तथा रामलखन सतनारायण इंटर कॉलेज के कुल 71 छात्र-छात्राओं का चयन योग्यता के आधार पर किया गया। चयनित विद्यार्थियों को बीना रोड स्थित आइसेकी कम्प्यूटर सेंटर में तीन माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार ने किया। इस अवसर पर आइसेकी अनपरा की निर्देशिका आँचल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं।